
संवाद ( मेदिनीनगर) बिहार की राजधानी पटना में आयोजित ऑल इंडिया रिपब्लिक कप में द कराटे एकेडमी के 6 खिलाड़ियों झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लिए जिसमें आयुषी शौर्य ने कुमिते अंडर 10 खेलते हुए सिल्वर मैडल जीती वही ओशी काता खेलते हुए सिल्वर मेडल जीती तो वही सम्यक स्नितिक अंडर 12 खेलते हुए ब्राउज़ मेडल जीते तो वही कार्तिक्या अंडर 11 में ब्राउज़ वही विष्णु हसन अंडर 10 में सिल्वर तो वही अमित पांडे अंडर 14 में ब्राउज़ मेडल जीता । मौके पर द कराटे एकेडमी के निर्देशक शिहान सुमित कुमार ने बताया की पूरे पलामू जिला से 8 खिलाड़ियों ने भाग लिए थे जिसमें ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल का छात्र रोहित कुमार अंडर 10 से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता है साथ ही ओरियंट पब्लिक स्कूल का छात्र रिशु राज दांगी ने अंडर 11 खेलते हुए काता में ब्राउज़ जीता इन सभी खिलाड़ियों ने पहले राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिए थे वहा गोल्ड मेडल जीतने के बाद इनका सिलेक्शन नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ यह बच्चे तकरीबन 8 महीने से प्रैक्टिस में थे उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किया । जीते हुए सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

