
आज दिनांक 03/02/2023 को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने श्री एस. डी. शेरखाने कमान्डेंट के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2022-23 के अन्तर्गत ‘ई’ एवं ‘एफ़’ समवायों में स्थानीय जनता के उत्थान एवं उन्हें मुख्य धारा में लाने हेतु मानव चिकित्सा अभियान एवं सामान वितरण का शुभारंभ किया गया|
‘एफ’ समवाय हूंट में डॉ. उर्मिला गारी, कमांडेंट (चिकित्सा) एवं श्रीं विजेंद्र कुमार (उप- कमांडेंट), और ‘ई’ समवाय डोंगीडीह में डॉ. ब्रजेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) एवं श्री सिद्धार्थ आर. (सहायक कमांडेंट) की उपस्थिति में सामान वितरण एवं मानव चिकित्सा शिविर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया| सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा सभी अतिथियों और ग्रामीणों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। महोदय ने ग्रामीणों को बताया कि किन परिस्थितियों में सशस्त्र सीमा बल का गठन किया गया एवं बल की लंबी और कठीन यात्रा को भी उजागर किया। महोदय के द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल हमेशा जनता के बीच रह कर कार्य करती हैं और उनके उत्थान हेतु समय समय पर विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करती रही हैं और आने वाले महीनों में भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और खेल कूद प्रतियोगितओं का आयोजन करेगी एवं ग्रामीणों से इन नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया। आज के कार्यक्रम में ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए मच्छरदानी, फावड़ा, आम के पौधे, स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग, शब्दकोश, नोटबुक एंव कैरम बोर्ड का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में विभिन्न गावों के मुखिया, पंच, सरपंच, सैकडों लाभार्थी एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित थे।
