
26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने श्री एस .डी शेरखाने, कमांडेंट के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों में आवश्यक सामग्रियों का वितरण 03 समवायों में तथा 02 समवायों में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया |
दिनांक 04/02/2023 को ‘C’ समवाय बसुकोचा में श्रीं दिनेश कुमार (उप-कमांडेंट ), ‘G’ समवाय तमाड़ में डॉक्टर ब्रजेश कुमार(द्वितीय-कमान-अधिकारी-चिकित्सा) और ‘E’ समवाय डुंगरडीह में श्री सिद्धार्थ आर. (सहायक कमांडेंट) की अध्यक्षता में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण जनता के लिए सामान वितरण का का कार्यक्रम का आयोजन किया गया |लाभार्थियों को मच्छरदानी, फावड़ा एवं फलों के पौधे बांटे गए| वही स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल बैग, शब्दकोश, कैरम बोर्ड एवं नोटबुक आदि का वितरण किया गया| डॉक्टर ब्रजेश कुमार (द्वितीय-कमान-अधिकारी-चिकित्सा) की अध्यक्षता में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन ‘C’ समवाय बसुकोचा किया गया | चिकित्सा शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों के बीच चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया| चिकित्सा शिविरों का सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया| नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शेकडो लाभार्थी एवं स्कूल के बच्चों एवं विभिन्न गावों के मुखिया, पंच, सरपंच, सैकडों लाभार्थी एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित थे।

