
झारखण्ड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बी. एन. एन. गर्ल स्कूल इरबा में एक दिवसीय ताइक्वांडो रेफरी ट्रेनिंग संपन्न हुआ | ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार में रांची जिला से कुल 52 ताइक्वांडो प्लेयर ने भाग लिया | सभी प्लेयर को ताइक्वांडो रेफरी के सारे नियमों के बारे बताया गया और प्रैक्टिकल भी कराया गया |
रेफरी ट्रेनिंग मुख्य रूप से सीनियर रेफरी मोहम्मद जमील अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी ने दिया | तथा सन्नी सिंह, मुरशालीन और चंचला कुमारी ने सहयोग किया |
झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शकील अंसारी सभी प्लेयर को बधाई देते हुए बताया कि आगामी झारखण्ड स्टेट लेबल ताइक्वांडो प्रतियोगिता कराने की तैयारी चल रही है जिसको लेके रेफरी को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है ताकि प्रतियोगिता बेहतर ढंग से किया जा सके | आज की ताइक्वांडो सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |आगे भी इस तरह के सेमिनार का आयोजन किया जाएगा | मौके पर बी. एन. एन. गर्ल स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती ए. जे. अंसारी, छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम वीवर को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के चेयरमैन श्री – अन्वर अहमद अंसारी, और स्कूल के टीचर श्री- मुसद्दीक अंसारी मौजूद थे और उन्होंने झारखण्ड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए एसोसिएशन को हर सम्भव मदद करने की बात कही |
मास्टर शकील
महासचिव
झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन रांची


