
गत दिनों 2-4 फरवरी 2023 को मध्य प्रदेश के मंडला जिला में आयोजित खेलो इंडिया गतका (पंजाब गेम) में कार्मेल स्कूल की वर्ग X B पालक परमा ने झारखण्ड राज्य का एक मात्र कांस्य पदक जीत कर राज्य एवं कार्मेल स्कूल धनबाद का नाम रौशन किया l पालक परमा ने छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश ओडिशा एवं हरियाणा को हरा कर कांस्य पदक हासिल किया l इस जीत की ख़ुशी पर स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मारिया तिर्की, ए.सी सिस्टर दिशा, ए.सी सिस्टर श्रेया, ए.सी सिस्टर मोनिका, ए.सी स्कूल के कराटे एवं गतका के प्रशिक्षक मोहम्मद तोराब खां क्लास की टीचर अननिया भट्टाचार्य एवं स्कूल की टीचर व सभी स्टाफ ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व सुभकामनाएँ दिए.