Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsमिस वर्ल्ड सह बॉलीवुड अभिनेत्री परी राज पंडित फ़िल्म की शूटिंग में...

मिस वर्ल्ड सह बॉलीवुड अभिनेत्री परी राज पंडित फ़िल्म की शूटिंग में काम करने पहुंची ।

मेदिनीनगर (संवाद सूत्र) छः मुहान चौक से सरकारी बस स्टैंड के बीच राज पंडित फ़िल्म की शूटिंग की गई जिसमें स्थानीय कलाकार के साथ बॉलीवुड के भी कलाकर शामिल रहे । फ़िल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में मिस वर्ल्ड परी दिखेगी वही मुख्य कलाकार के रूप में प्रवेश दुबे दिखेंगे । शूटिंग की शुभारंभ नगर निगम के उपमहापौर  मंगल सिंह ने विधिवत कैमरे की पूजा करते  हुए नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया वही मंगल सिंह ने कहा कि  पलामू में कलाकारों की कमी नहीं है इन कलाकारों के मदद के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा ताकि इनका हुनर पूरी दुनिया  देख सके । वही मौके पर फ़िल्म के निर्देशक सुमित बर्मन ने कहा की फ़िल्म की  80% शूटिंग पलामू जिला में की जाएगी और कुछ शूटिंग  नेतरहाट, पतरातु डैम , रांची, मुंबई में करनी है । इस फ़िल्म में ज्यादातर पलामू के कलाकार शामिल रहेंगे । वही मौके पर स्क्रिप्ट राइटर शशि भूषण सिंह साथ ही पलामू के स्थानीय  कलाकार मनीष तिवारी , रागनी वर्मा , देवेंद्र ठाकुर, शाहिद, मोहित , मृत्युंजय कुमार, राम प्रताप सिंह, बदल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, विशाल कुमार , पवन कुमार, चिंटू कुमार अपना सीन करते हुए नज़र आ रहे थे , तो वही टेक्निकल में आलोक कुमार, आकर्ष प्रताप , गुलशन मिश्रा, रूपेश पाठक  मौजूद थे साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments