Wednesday, June 7, 2023
HomeNewsइंटरनेसनल शोतोकाई कराटे डो ओर्गानाईजेसन का ट्रेनिंग तथा ग्रेडिंग प्रोग्राम संपन्नसूरज शर्मा...

इंटरनेसनल शोतोकाई कराटे डो ओर्गानाईजेसन का ट्रेनिंग तथा ग्रेडिंग प्रोग्राम संपन्न
सूरज शर्मा को ब्लैक बेल्ट सोदान

कराटे खिलाड़ी को प्रमाण पत्र देते हुए आई एस के ओ के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक केयोशि अनुपम माहाता जी.

इंटरनेसनल शोतोकाई कराटे डो ओर्गानाईजेसन द्वारा नेहरू सामुदायिक भवन सी सी डब्लू ओ धनबाद के प्रांगण में एक दिवसीय कराटे  प्रशिक्षण, परीक्षण तथा पदोन्नति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खिलाडियों को प्रशिक्षण एवं परीक्षण के उपरांत विभिन्न कलर बेल्ट से पदोन्नति किया गया। यह जानकारी देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में इंटरनेसनल शोतोकाई कराटे डो ओर्गानाईजेसन  के सचिव अमित कुमार ने बताया की इस एक दिवसीय कराटे  प्रशिक्षण, परीक्षण तथा पदोन्नति कार्यक्रम  का संचालन आई एस के ओ के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक केयोशि अनुपम माहाता ने किया जबकि सहायक के रूप में तकनीकी निदेशक शिहान राजा विश्वकर्मा तथा तकनीकी सचिव शिहान अमित कुमार थे।
खिलाडियों को कुमिते स्पर्धा के बेसिक, इंटरमिडिएट तथा एडवांस तकनीक तथा काता स्पर्धा में ताकि कियु सीरीज के पांच, हियेन सीरीज के पांच, तेकी सीरीज के तीन तथा वासाइ दाय की प्रशिक्षण दिया गया तथा परीक्षण भी ली गयी।
सफल खिलाडियों नाम इस प्रकार :-
येल्लो बेल्ट :-  मयंक मुखर्जी, आदित्य शर्मा, बिनय किस्कु, जीतेन मोदी , सागर कुमार मोदी, रमेश कुमार महतो तथा अनिर्बान बनर्जी।

ऑरेंज बेल्ट :- सूरज कोड़ा, रोहित कुमार महतो, कृष्णा हंसदा, राकेश हँसदा, तनुष्का दत्ता, कुमार हर्ष तथा सत्यम हाजारी ।

ग्रीन बेल्ट :- रुद्रानील चक्रवर्ती, शुभजित चटर्जी तथा प्रतुष्या चक्रवर्ती

ब्लू बेल्ट :- अनिल कुमार, सुजीत सिंह, आरती कुमारी, आलोक तिवारी तथा राजेश कुमार।

पर्पल बेल्ट :- रोहित गोराई

ब्राऊन बेल्ट IV :- दीपिका हेम्ब्रम

ब्राऊन बेल्ट II :- देब विश्वकर्मा, रौनक विश्वकर्मा, आभा कुमारी तथा सुरेंद्र कुमार यादव

ब्राऊन बेल्ट I :- प्रिया गौतम

ब्लैक बेल्ट सोदान :- सूरज कुमार शर्मा।

इस एक दिवसीय कराटे  प्रशिक्षण, परीक्षण तथा पदोन्नति कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सेंसई सौरभ कुमार , सेंसई सजल कुमार तथा सेंसई संतोष मुर्मू का सराहनीय योगदान रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments