
एम. बी. स्कूल किकबॉक्सिंग क्लब बुंडू की ओर से एक दिवसीय किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप का आयोजन स्कूल परिषर में किया गया, इस किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप में कुल 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया | सभी खिलाड़ियों को किकबॉक्सिंग के बारे बताया गया और किक पंच, फाइट की विशेष ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग कैंप में मुख्य रूप से किकबॉक्सिंग के सीनियर कोच मोहम्मद जमील अंसारी और उनके सहायक कोच मनय मुंडा, सोमरेश मुंडा, जयपाल महतो, खुशी तिर्की, विकाश तिर्की, मनीषा मुंडा, साकची कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी और ममता कुमारी ने दिया |
एम. बी. स्कूल, बुंडू के प्रिंसिपल श्री- अबु अब्बास अली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि किकबॉक्सिंग एक बहुत ही अच्छा खेल है इससे मानव जीवन को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने मे बहुत मदद मिलती है साथ ही साथ आप अपना भविष्य एक अच्छा खिलाड़ी या कोच के रूप में भी बना सकते हैं,
बता दें की ये क्लब रांची जिला अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ से मान्यता प्राप्त है.