
एम बी स्कूल बुंडू के 5 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को तमाड़ विधायक श्री विकास सिंह मुंडा ने किया सम्मानित।
बीते दिनों कोलकाता के पी एल रॉय इंदौर स्टेडियम में 29 एवं 30 अप्रैल 2023 को आयोजित हुए ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में झारखण्ड से कूल 13 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था | झारखंड टीम में एम बी स्कूल बुंडू के 5 छात्राएं शामिल थी जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड तथा 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। खिलाड़ियों के बुंडू वापस आने पर तमाड़ विधायक माननीय श्री विकास सिंह मुंडा जी ने अपने आवास में बुलाकर खिलाड़ियों और उनके कोच मोहम्मद जमील अंसारी को जीत की बधाई देते हुए फूलों की माला पहना कर सम्मानित किया और उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे क्षेत्र से लड़कियां इतना आगे बढ़ रही है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मौके पर सम्मान समारोह में श्री उमेश सिंह मुंडा, निरंजन जी, अशरफ अंसारी (उर्फ गुल्लू भाई) चंदन कविराज, दीपक यादव आदि ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवं आशीर्वाद दिए। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम – गोल्ड मेडल – खुशी तिर्की और मनीषा मुंडा, सिल्वर मेडल- मुस्कान कुमारी, देवकी मुंडा और ममता कुमारी।
